नीतीश कुमार ने ली 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। एनडीए को बहुत हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री का भी चुनाव हो गया है। नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बन गए। वह आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए। हालांकि इससे पहले बात चल रही थी कि नीतीश के अलावा बीजेपी से कोई और मुख्यमंत्री बन सकते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नीतीश लगातार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
नीतीश कुमार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाये। डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से बीजेपी विधायक दल के नेता तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी का नाम कंफर्म हो गया है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजभवन में मौजूद है।