Type to search

क्यों सूर्या की फिल्मों के थियेटर रिलीज पर लगा बैन ?

मनोरंजन

क्यों सूर्या की फिल्मों के थियेटर रिलीज पर लगा बैन ?

Share on:

तमिल में गजनी और सिंघम जैसी सुपरहिट देने वाले सुपरस्टार सूर्या की फिल्में अब तमिलनाडु के थियेटरों में रिलीज नहीं होगी। थियेटर ऑनर्स एसोसिएशन ने ये फैसला उनकी पत्नी ज्योतिका की फिल्म पोन्मागल वनधाल के अमेजन प्राइम पर रिलीज के मद्देनजर लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि सूर्या की 2D entertainment( बेटी दीया और बेटे देव के नाम पर ) को पहले थियेटर में मूवी रिलीज करनी चाहिए और बाद में अमेजन जैसे OTT  प्लेटफॉर्म पर। अगर सूर्या जैसे बड़े स्टार OTT को समर्थन देंगे तो थियेटरों के लिए बचना मुश्किल होगा। इसू फैसले से सूर्या की आगे आने वाली फिल्में जैसे सूराराई पोटरू और ड्रीम वारियर की रिलीज पर ग्रहण लग गया है।

सूर्या के बारे में 6 रोचक बातें

  1. सूर्या का नाम सरवनम था, उन्हें सूर्या नाम डायरेक्टर मणिरत्नम ने दिया।
  2. गजनी से उन्हें अपार शोहरत मिली। बाद में आमिर खान ने इसके हिन्दी रीमेक में काम किया।
  3. सिंघम सीरीज तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रेंचाइजी है। इसके हिन्दी रीमेक में अजय देवगन ने काम किया।
  4.  अभिषेक बच्चन की फिल्म गुरु जब तमिल में रिलीज हुई तो उन्होंने अभिषेक के किरदार को तमिल में अपनी आवाज दी। ऐसा उन्होंने मणिरत्नम के लिए किया, जिनकी फिल्म आयिथा इजुथु से उन्हें स्टारडम हासिल हुआ था।
  5.  सूर्या अच्छे गायक भी हैं। उन्होंने एक फिल्म और एक एड में भी गाना गाया है।
  6. सूर्या अपनी मां के बेहद करीब हैं। जब एक गारमेंट फैक्ट्री में काम  करते हुए उन्हें  पहली सैलरी मिली तो उन्होंने पूरी कमाई (1000) से मां के लिए एक साड़ी खरीदी ।

#Khabar Icon
Hastag Khabar

Share on:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *