नोरा फतेही ने सिर पर तलवार रखकर किया दमदार बेली डांस – Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आये दिन सुर्खियों में रहती है। उनके डांस मूव्स के करोड़ों दीवाने है। नोरा अपने डांस से सबको हैरत में डाल देती हैं। हाल ही में उनका ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सकते में है। इस पुराने वीडियो में नोरा फतेही अपने सिर और कमर पर तलवार रखकर बेली डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में नोरा ‘माशाल्लाह’ गाने पर डांस करते नजर आ रही है।
https://www.instagram.com/p/CHm38nFBF9q/?utm_source=ig_embed
नोरा के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को एक फैन पेज द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हैं जब नोरा ने अपने डांस से लोगों को दातों तल अंगुलियां चबाने पर मजबूर किया हो। वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नजर आएंगी। इससे पहले भी वो कई गानों में कभी आग से खेलती हुई नजर आईं हैं तो कभी रेत में नहाती हुईं। नोरा फतेही अपने डांस की वजह से बॉलीवुड में छाई हैं।
https://www.instagram.com/p/CHnf7DUh2SP/?utm_source=ig_embed