उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल
Share

उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी है. दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर एक ‘अनिर्दिष्ट बैलिस्टिक मिसाइल’ दागी. इसे जापान सागर भी कहा जाता है. उत्तर कोरिया इस महीने में अब तक लगभग सात मिसाइलें दाग चुका है.
पिछले करीब एक महीने से भी कम समय में उत्तर कोरिया का ये सातवां मिसाइल प्रक्षेपण है. 4 अक्टूबर को उत्तर कोरिया की ओर से पिछले करीब 5 साल में पहली बार जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागने के दो दिन बाद बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. अक्टूबर महीने में कई बार मिसाइल दागी जा चुकी है.
North Korea fires ballistic missile again