कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
Share

एक्टर सुशांत सिंह (Sushant singh) की मौत के मामले में एक और मोड़ आ गया है। महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग (human rights commission) ने कूपर अस्पताल (cooper hospital) और मुंबई पुलिस (mumbai police) को नोटिस भेजा है। इसमें रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत देने पर सवाल उठाए गए हैं। आयोग ने अस्पताल मैनेजमेंट और पुलिस से पूछा है कि किन नियमों के तहत रिया को परमिशन दी गई थी?
इस मामले में सीबीआई जांच का आज छठवां दिन है। इसमें रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच करेगा। मामले में संदीप सिंह की भूमिका संदेह के घेरे में है। एसएचआरसी चीफ एमए सईद ने इस बात को लेकर सवाल उठाया है कि जब सुशांत का पोस्टमार्टम किया जा रहा था तो इतनी आसानी से रिया को अस्पताल के भीतर जाने कैसे दे दिया गया? इसी बात को लेकर अब बीएमसी द्वारा संचालित कूपर हॉस्पिटल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा गया है।