अब 12 सांसद भी छोड़ेंगे उद्धव ठाकरे का साथ? शिवसेना में मची खलबली
मुंबई – शिवसेना को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शिवसेना के 40 विधायकों के बागी होने के बाद अब पार्टी के 12 सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि शिवसेना के पूर्व मंत्री और शिंदे गुट में शामिल होने वाले विधायक गुलाबराव पाटिल ने किया है.
पाटिल के इस दावे से एक बार फिर शिवसेना में खलबली मच गई है. गुलाबराव के इस दावे ने एक बार फिर पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे की नींद उड़ा दी है. ठाकरे के सामने अब शिवसेना को बचाने की बड़ी चुनौती है. गुलाबराव ने यह दावा ऐसे वक्त किया है जबदक्षिण मध्य मुंबई से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान के लिए उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. जबकि शिवसेना ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करने का ऐलान किया है. राहुल शेवाले के इस पत्र से अब गुलाबराव के दावे को बल मिला है.गुलाब राव पाटिल ने कहा है कि शिवसेना के 55 में से 40 विधायक हमारे साथ हैं.
शिवसेना के ये सांसद जल्द ही सकते है शिंदे गुट में शामिल!
श्रीकांत शिंदे
रामकृपाल तुमाने
हेमंत पाटिल
सदाशिव लोखंडे
भावना गवली
राहुल शेवाले
प्रतापराव जाधव
राजेंद्र गावित
हेमंत गोडसे
श्रीरंग बारणे
और राजन विचारे
Now 12 MPs will also leave Uddhav Thackeray’s side? There was panic in Shiv Sena