ग्रेटर नोएडा में अब घर बनाना होगा महंगा, प्राधिकरण ने 17% तक बढ़ाईं कीमतें
Share

ग्रेटर नोएडा में मकान बनवाना और उद्योग लगाना महंगा हो गया है। ग्रेनो प्राधिकरण ने मंगलवार को जमीन की आवंटन दरों में इजाफा कर दिया। आवासीय संपत्तियों की दरें 17 तक बढ़ाई गई हैं। औद्योगिक, आईटी व संस्थागत श्रेणी में भी बढ़ोतरी की गई है। स्लैब में भी बदलाव किया गया है। अब प्राधिकरण 25 एकड़ से अधिक का भूखंड आवंटित नहीं करेगा।
आवासीय सेक्टर को चार श्रेणी में बांटा गया है। ए श्रेणी के सेक्टर में आवंटन दर अभी 33,330 रुपये प्रति वर्ग मीटर है जो बढ़ाकर 39,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है। नई दरें नए वित्तीय वर्ष से प्रभावी होंगी। औद्योगिक भूखंडों के आकार के हिसाब से छह स्लैब को अब चार श्रेणी में कर दिया है। पुराने सेक्टर के लिए ए, बी व सी श्रेणी है, जबकि नए सेक्टर के लिए डी श्रेणी बनाई गई है।
इसके दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। संस्थागत व आईटी भूखंडों को आकार के हिसाब से छह श्रेणी के बजाय तीन श्रेणी बना दी गई हैं। आवंटन दरों में भी इजाफा हुआ है।
Now building a house in Greater Noida will be expensive, the authority has increased the prices by 17%