LOADING

Type to search

अब चीन ने हाफिज के बेटे को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में लगाया अड़ंगा

दुनिया

अब चीन ने हाफिज के बेटे को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में लगाया अड़ंगा

Share
global terrorist

चीन ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर उसने संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ कदम उठाया. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलाह सईद को काली सूची में डालने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया. दो दिन में चीन का यह इस तरह का दूसरा कदम है, जबकि उसकी ओर से चार महीने में कुल चौथी बार ऐसा किया गया है.

हाफिज तलाह सईद (46) आतंकवादी समूह लश्कर का एक अहम नेता और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा है. इस साल अप्रैल में उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव को बाधित किया.

हाफिज तलाह सईद लश्कर का एक वरिष्ठ नेता है और आतंकवादी संगठन के धार्मिक विंग का प्रमुख है. हाफिज तलाह सईद लश्कर का एक वरिष्ठ नेता है और आतंकवादी संगठन के धार्मिक विंग का प्रमुख है. हाफिज तलाह को आतंकवादी घोषित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल अप्रैल में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि भारत में और अफगानिस्तान में हाफिज तलाह सईद लश्कर-ए-तैयबा द्वारा भर्ती कराने, फंड जुटाने, योजना बनाने और आतंकी हमलों को अंजाम देने को लेकर सक्रिय रूप से शामिल रहा है.

पिछले दो दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब बीजिंग ने पाकिस्तानी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत और अमेरिकी की कोशिश में अड़ंगा डाला है. चीन ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया था. चीन लगातार भारत के खिलाफ रहा है और वह सीमा पर तनाव के बीच वैश्विक स्तर पर भारत को परेशान करने की हरसंभव कोशिश में लगा रहता है. चीन ने विश्व निकाय में किसी आतंकवादी को प्रतिबंधित सूची में डालने के प्रयास को चार महीनों के अंदर चौथी बार बाधित किया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बाधित कर दिया है. हालिया महीनों में यह चौथी बार है जब चीन ने 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत पाकिस्तान स्थित किसी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को बाधित किया है. अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने दिसंबर 2016 में महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था.

Now China has put obstacles in declaring Hafiz’s son a global terrorist

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *