अब डराने लगा है कोरोना! पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 2.5 लाख मामले आए सामने, सैकड़ों मौतें
Share

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने अब डराने वाली रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज मानी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2.47 लाख(2,47,417) से अधिक मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 52 हजार से अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 380 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
पिछले चार दिनों में कुल 1280 लोगों की मौतें हो गई हैं, जो कि चिंताजनक है। वहीं देश में सक्रिय मामले 11 लाख (11,17,531) को पार कर गए हैं। इस दौरान 84 हजार से अधिक(84,825) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.59 फीसदी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 154.61 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।
देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 46,723 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 27,561 मामले, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 22,155 केस, कर्नाटक में 21,390 और तमिलनाडु में 17,934 मरीज मिले हैं। देश के कुल 54.87 फीसदी मरीज केवल इन पांच राज्यों से आए हैं। वहीं महाराष्ट्र से अकेले 18.88 फीसदी मामले सामने आए हैं।
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 5488 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1281 मामले हैं तो राजस्थान में 645 मामले हैं। 546 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
Now Corona is starting to scare! In the last 24 hours, about 2.5 lakh cases of corona were reported, hundreds of deaths