अब मैं आराम करना चाहता हूं : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के उपचुनावों में करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद तरह-तरह के चर्चा शुरू हो गयी है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं। कमलनाथ ने कहा कि ‘अब मैं आराम करना चाहता हूं, मुझे किसी भी पद की कोई महत्वाकांक्षा और लालच नहीं है, मैंने काफी कुछ हासिल किया है। मैं घर पर रहने के लिए तैयार हूं।’
दरअसल मध्य प्रदेश उपचुनाव में 28 सीटों में से सिर्फ 9 पर जीत हासिल करने के कारण कमलनाथ के खिलाफ राज्य में आवाज उठ रही हैं। कमलनाथ के बयान के बाद इसकी चर्चा हर तरह शुरू हो गयी है। कमलनाथ राजनीति से विदाई लेने की बात कर रहे हैं, इस पर कयास लग रहे हैं। कमलनाथ इन दिनों अपने बेटे के साथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं, जो कि कमलनाथ और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।