अब नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी, भेजे गए 3 मेल, उदयपुर का वीडियो भी अटैच
Share

पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निकाले गए नेता नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. नवीन जिंदल के मुताबिक, उन्हें कन्हैयालाल की गर्दन काटने का वीडियो भेजा गया. साथ ही उनकी और उनके परिवार की गर्दन काटने की धमकी दी गई है.
नवीन जिंदल ने ट्वीट किया, ”आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैयालाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है.”
राजस्थान के उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया. उधर, हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए. इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.
Now Naveen Jindal received death threats, 3 mails sent, video of Udaipur also attached