अभी और बढ़ेगी ठंड, दिल्ली से UP तक पारा लुढ़का
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड के बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक तापमान में गिरावट देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. ऐसे में आने वाले समय में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. दिल्ली में आने वाले समय में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. वहीं अगर आज की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मुंबई में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. वहीं आज के तापमान की अगर बात करें तो आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हरियाणा में आज मौसम के साफ रहने की संभावना है. वहीं हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे राज्य में जबरदस्त ठंड पड़ सकती है.
मध्य प्रदेश में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बिहार में लगातार सर्दी की सितम बढ़ रहा है. वहीं आज बादल छाए रहने की संभावना है. यहां आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Now the cold will increase, the temperature drops from Delhi to UP