अब फतेहपुर में जीका वायरस की दस्तक, मचा हड़कंप
Share

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में भी जीका वायरस ने दस्तक दे दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेलियानी ब्लॉक के त्रिलोकीपुर गांव में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. 35 वर्षीय युवक राम प्रताप सिंह की जांच रिपोर्ट में जीका वायरस की पृष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
आनन-फानन में डीएम अपूर्वा दुबे और सीएमओ राजेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ त्रिलोकीपुर गांव का दौरा किया. टीम ने जीका वायरस से पीड़ित मरीज के परिजनों सहित कुल 21 लोगो के सैंपल लिए हैं. जीका से पीड़ित मरीज की हालत सामान्य पाए जाने पर उसे होम आइसोलेट (Home Isolation) किया गया है.
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी सर्वे, टेस्टिंग, मेडिकल कैंप व मलेरिया की चार टीमें बनाई हैं. इस बीच सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को घर-घर जाकर 82 घरों का सर्वे किया है. बाकी बचे 290 घरों का सर्वे शनिवार को किया जाएगा.
Now the knock of Zika virus in Fatehpur, there was a stir