Type to search

अब सोलर पावर से चलेगी यह Electric Car

कारोबार जरुर पढ़ें देश

अब सोलर पावर से चलेगी यह Electric Car

Share on:

नई दिल्ली – जर्मन स्टार्ट अप सोनो मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में The Sion नामक फाइनल सीरीज प्रोडेक्शन वर्जन पेश किया है. सोलर पावर से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन साल 2023 में शुरू होने की तैयार की जा रही है. इस कार के बाजार में आने के बाद इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

The Sion के प्रोडक्शन संस्करण का अनावरण करते हुए सोनो मोटर्स ने इस कार के उत्पादन के संबंध में आने वाले सात वर्षों के लिए तय किए गए लक्ष्य का खुलासा भी किया है. इसके तहत कंपनी इस अवधि में 2.5 लाख यूनिट्स का निर्माण करने की तैयारी कर रही है. इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार लुक और डिजाइन के साथ ही आरामदायक यात्रा का अहसास होगा.

जर्मनी की इस कार निर्माता कंपनी सोनो मोटर्स का दावा है कि द सायन में लगी बैटरी एकबार फुल चार्ज होने पर करीब 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. यह पांच दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 456 सौलर पैनल लगाए गए हैं. इनकी मदद से गाड़ी एक सप्ताह में करीब 112 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय कर सकती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इस कार के लिए 19,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी इस कार की कीमत को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. उम्मीद है इसकी कॉस्ट 25,000 डॉलर (19,94,563 रुपये) हो सकती है.

Now this electric car will run on solar power

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *