CM आवास घेरने पहुंचे NSUI कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Share

मध्य प्रदेश सरकार की शिक्षा नीतियों के खिलाफ सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. कार्यकर्ता पहले सीएम आवास की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंचे, जहां पुलिस ने पहले से बेरिडकेडिंग लगाई हुई थी. NSUI कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
NSUI कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि सिर्फ झंडे बैनर पोस्टर और नारे लगाने से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करके कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाओ. कमल नाथ ने ये भी कहा कि आप देश का भविष्य हैं. अगर आपका जोश बरकरार रहा तो अगले दो साल बाद राज्य में कांग्रेस का झंडा लहराने से आपको कोई नहीं रोक सकता.
गुरुवार को हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने और नई शिक्षा में निजीकरण को बढ़ावा दिए जाने के खिलाफ सीएम आवास का घेराव करने के लिए छात्रों का ग्रुप पहुंचा. इस घेराव में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.
NSUI workers reached to surround CM Awas, police lathi-charged