देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 लाख के करीब
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या 70 लाख के करीब पहुंच गयी है। हालांकि कोरोना (Corona) के नए केस पहले के मुकाबले कम तो हुए हैं, लेकिन अभी भी चिंता बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 हजार 272 नए केस सामने आए हैं, जबकि 926 की मौत हो गयी है।
देश में कोरोना की वजह से अब तक कुल एक लाख 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 83 हजार हो गई और कुल 59 लाख 88 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है। देश में लगातार तीन हफ्तों से नए रिकवरी केसों की संख्या, नए कोरोना केसों से अधिक आ रही है।
ICMR के मुताबिक, 9 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8 करोड़ 57 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 64 हजार सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है।