ओडिशा में शख्स ने कमरे में जहरीला सांप छोड़ पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या
कमरे में जहरीला सांप छोड़कर पत्नी और बेटी की हत्या – ओडिशा के गंजम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो साल की बेटी को सांप से कटवाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान 25 वर्षीय गणेश पात्रा के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि गणेश की अपनी पत्नी बसंती पात्रा (23) के साथ अनबन चल रही थी। बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया.
दोनों ने 2020 में शादी की थी और उनकी देबास्मिता नाम की दो साल की बेटी थी. पुलिस अधिकारी के कहने के मुताबिक़, आरोपी ने एक धार्मिक अनुष्ठान करने के बहाने सपेरे से सांप खरीदा था. 6 अक्टूबर को वह सांप को एक प्लास्टिक के डिब्बे में घर लाया था. सांप को उसने कमरे में छोड़ दिया जहां उसकी पत्नी और बेटी सो रही थी. अगली सुबह देखा तो दोनों की साँप के काटने से मौत हो गयी थी.