Type to search

Tata Tigor, Honda City और Amaze सहित कई सेडान कारों पर ऑफर्स

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Tata Tigor, Honda City और Amaze सहित कई सेडान कारों पर ऑफर्स

Share

अगर आप इस महीने नई सेडान कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, आप फरवरी के इस महीने में छूट के साथ सेडान कार खरीद सकते हैं क्योंकि कई कंपनियों अपनी सेडान कारों पर ऑफर्स दे रही हैं, जिनका आप लाभ उठा सकते हैं. चलिए, जानते हैं कि किस सेडान कार पर क्या लाभ ऑफर्स उपलब्ध हैं.

होंडा सिटी 4th जनरेशन –
होंडा सिटी 4th जनरेशन कार पर कंपनी की ओर से कुल 20,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें 8000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर अलग ऑफर्स हैं.

न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन –
न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 35,596 रुपये का लाभ दिया जा रहा है. इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 10,596 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ शामिल है. इसके अलावा, कार एक्सचेंज पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, 8000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस ऑफर दिया जा रहा है.

नई होंडा अमेज –
नई होंडा अमेज पर कुल 15000 रुपये तक का लाभ ऑफर किया जा रहा है. इसमें 4000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.

मारुति स्विफ्ट डिजायर –
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर पर इस महीने (फरवरी में) अधिकतम 27,000 रुपये तक के लाभ ऑफर्स मिल रहे हैं.

और टाटा टिगोर –
वहीं, टाटा टिगोर के सभी वैरिएंट्स पर 25000 रुपये तक का ऑफर है. हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है.

Offers on sedans including Tata Tigor, Honda City and Amaze

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *