पहले ही दिन 41 लाख बच्चों को लगा कोरोना का टीका
Share

कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाते हुए 3 जनवरी से 15-18 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत हुई. ऐसे में पहले ही दिन यानी सोमवार को 41 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई. इसके साथ ही देश में अब तक 146.61 करोड़ से अधिक टीके की खुराकें दी जा चुकी है.
सोमवार को रात सवा दस बजे तक 98 लाख से अधिक खुराकें दी गयी वहीं टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या 50 लाख के पार हो चुकी है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया था, ‘‘बहुत बढ़िया युवा भारत. बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली. यह भारत के टीकाकरण अभियान के शीर्ष में एक और उपलब्धि है.
वहीं दिल्ली में सोमवार शाम 6 बजे तक 15-18 साल के 20,998 बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी वैक्सीनेशन अभियान के बीच दिल्ली के आरएसएल अस्पातल का दौरा किया था और वैक्सीन लगवाने आए बच्चों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण अभियान का जायजा भी लिया था.
On the very first day 41 lakh children got corona vaccine