Type to search

CSK के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव : रिपोर्ट

खेल

CSK के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव : रिपोर्ट

CSK
Share on:

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल तीन बार की आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को सीजन-13 की तैयारियों को लेकर बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई (UAE) पहुंची सीएसके (CSK) के टीम कुछ सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें एक एक तेज गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्य कोरोना (Corona) की चपेट में आ गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को शुक्रवार से अपने कैम्प को शुरू करना था लेकिन, अब उनके छह दिन के अनिवार्य क्वारंटीन (Quarantine) पीरियड को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कुछ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही ये फैसला लिया गया। बता दें कि सीएसके की टीम 21 अगस्त को यूएई पहुंची थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जब टीम व सपोर्ट स्टाफ ने यूएई पहुंचने पर कोरोना टेस्ट कराया था, वे उसी में पॉजिटिव पाए गए हैं।

याद हो कि आईपीएल (Ipl) के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी को मिलाकर लगभग 1000 से अधिक लोग यूएई पहुंचे हैं। ऐसे में कुछ सदस्यों का कोविड-19 की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया जाना एक निराशानजक खबर है।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *