बिहार चुनाव विज्ञापन में सिर्फ मोदी, नीतीश गायब!
बिहार में विधानसभा चुनाव आज से दो दिन बाद यानि की 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। रैलियों के साथ-साथ बाद अब पार्टियां विज्ञापन पर जोर दे रही है। इस बीच बीजेपी द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापन सामने आये है। हैरानी की बात यह है कि इन विज्ञापनों में सर्फ और सिर्फ मोदी की तस्वीर है। जबकि बिहार में बीजेपी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। फिर भी विज्ञापन से नितीश कुमार को गायब रखना विपक्ष सवाल खड़े कर रहे है। दरअसल रविवार को बीजेपी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया जिसमें केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी। इस विज्ञापन में एनडीए में शामिल अन्य राजनीतिक दल जैसे जनता दल यूनाइटेड, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी का चुनाव चिह्न तो मौजूद था मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर इस बड़े विज्ञापन से गायब थी।
इस विज्ञापन पर न तो बीजेपी और न उनके सहयोग दल कुछ कहने को तैयार है। सबको पता है कि यह मामला काफी गंभीर है और इसीलिए कोई भी इस विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है। इस विज्ञापन से एक बात तो साफ़ है पार्टी नरेंद्र मोदी को बिहार चुनाव में सबसे बड़ा ब्रांड मानती है और उन्हीं के नाम पर वोट मांग रही है।
इधर बीजेपी के इस फुल पेज विज्ञापन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री चुना जाना है, प्रधानमंत्री नहीं। राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा है कि ‘बिहार में मुख्यमंत्री चुना जाना है प्रधानमंत्री नहीं’ |