Oppo पर 4389 करोड़ टैक्स चोरी का आरोप
Share

नई दिल्ली – चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के बाद अब ओप्पो पर भारत में टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक राजस्व खुफिया निदेशालय ने ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 4,389 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी का पता लगाया है।
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, जांच के दौरान, डीआरआई ने ओप्पो इंडिया के ऑफिस, कैंपस की तलाशी ली। इसके अलावा मैनेजमेंट के लोगों के आवास पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान ओप्पो इंडिया द्वारा आयात की गई कुछ वस्तुओं के विवरण में जानबूझकर गलत जानकारी दिए जाने के सबूत मिले हैं।
बयान के मुताबिक इस गलत जानकारी की वजह से ओप्पो इंडिया ने 2,981 करोड़ रुपये का अवैध लाभ उठाया है। इसके अलावा ओप्पो इंडिया के सीनियर मैनेजमेंट कर्मचारियों और घरेलू आपूर्तिकर्ताओं से पूछताछ भी की गई है। इनमें से कुछ लोगों ने अपने बयान में कस्टम अधिकारियों के सामने आयात को लेकर गलत जानकारी देने की बात स्वीकार कर ली है।
जांच से यह भी पता चला कि ओप्पो इंडिया ने चीन में मल्टीनेशनल कंपनियों को भुगतान की गई ‘रॉयल्टी’ और ‘लाइसेंस शुल्क’ को उनके द्वारा आयात किए गए सामान के लेनदेन मूल्य में नहीं जोड़ रही थी। यह सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 14 का उल्लंघन है। इस वजह से ओप्पो इंडिया द्वारा 1,408 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की गई। जांच पूरी होने के बाद ओप्पो इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर कुल 4,389 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की मांग की गई है। नोटिस में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत ओप्पो इंडिया, कंपनी के कर्मचारियों, ओप्पो चीन पर जरूरी दंड का भी प्रस्ताव है। बता दें कि यह ओप्पो मोबाइल दूरसंचार निगम लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी है। इसका मुख्यालय और प्रमुख कारोबार चीन के ग्वांगडोंग में है। डी के मुताबिक वीवो ने टैक्स से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये चीन को भेजे। यह कंपनी के कारोबार का लगभग आधा हिस्सा है।
Oppo charges 4389 crore tax evasion