Type to search

देश की राजधानी दिल्ली में डेंग्यू से हाहाकार! सिर्फ अगस्त में सामने आए ‘इतने’ केस

देश

देश की राजधानी दिल्ली में डेंग्यू से हाहाकार! सिर्फ अगस्त में सामने आए ‘इतने’ केस

Share on:

राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी से 28 अगस्त की अवधि के दौरान डेंगू के मामलों की संख्या भी 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है. इस साल डेंगू के कम से कम 97 मामले सामने आए हैं. नगर निगम की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

2018 में इस अवधि में डेंगू के 107 मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में 45 मामले सामने आए, जो दर्ज किए गए कुल मामलों का लगभग 46 प्रतिशत है.

डेंगू के मच्छर साफ, ठहरे पानी में पनपते हैं, जबकि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में भी पनपते हैं. मच्छर जनित रोगों के मामले आम तौर पर जुलाई और नवंबर के बीच दर्ज किए जाते हैं, हालांकि यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है. नगर निगमों की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 28 अगस्त तक डेंगू के 97 मामले दर्ज किए गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में डेंगू का कोई मामला नहीं आया था, फरवरी में दो मामले, मार्च में पांच, अप्रैल में 10 और मई में 12 मामले आए थे. वहीं, जून में डेंगू के सात मामले और जुलाई में 16 मामले आए थे. पिछले वर्षों में इसी अवधि में 487 (2016), 604 (2017), 107 (2018), 92 (2019) और 78 (2020) मामले सामने आए थे.

Outcry due to Dengue in the country’s capital Delhi! ‘So many’ cases surfaced only in August

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *