बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 1,100 अंक टूटा, निफ्टी 18 हजार से नीचे
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार पांच सत्रों में बढ़त बनाने के बाद बुधवार सुबह बड़ी गिरावट पर खुला. अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 60 हजार से नीचे आ गया. सेंसेक्स आज सुबह 1,154 अंक टूटकर 59,417 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 299 अंकों की गिरावट के साथ 17,771 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई.
निवेशकों ने आज शुरू से ही बिकवाली का रुख बनाए रखा और जमकर मुनाफावसूली की. बाजार में लगातार बिकवाली के बावजूद सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स थोड़ा सुधार के साथ 617 अंक गिरकर 59,954 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 173 अंक टूटकर 17,897 पर पहुंच गया. आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Tech Mahindra, TCS, Wipro, Infosys जैसी कंपनियों के स्टॉक्स बेचने शुरू कर दिए और लगातार मुनाफावसूली से ये शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. Tech M और TCS के शेयरों में तो आज 3 फीसदी तक गिरावट दिख रही है.
दूसरी ओर, Asian Paints, NTPC, Kotak Mahindra Bank जैसी कंपनियों ने आज बाजार को थामने का प्रयास किया और निवेशकों ने इन स्टॉक्स पर जमकर दांव लगाया, जिससे ये टॉप गेनर की सूची में आ गए. आज के कारोबार में निफ्टी स्मॉलकैप और निफ्टी मिडकैप पर भी 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है. KEC International के शेयरों ने आज 3 फीसदी की बढ़त भी बनाई, Ambuja Cements के स्टॉक्स 52 सप्ताह के शीर्ष पर आ गए.
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो सभी सेक्टर लाल निशान पर दिख रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट एफएमसीजी, आईटी, फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर में दिख रही जहां 1 से 3 फीसदी तक स्टॉक्स टूटे हैं. निफ्टी आईटी, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल जैसे सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है.
Outcry in the market! Sensex breaks 1,100 points, Nifty below 18 thousand