कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के काफिले में घुसी बाहरी गाड़ी, सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश
Share

कानपुर में 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके हैं. भारत के टेस्ट टीम में चयनित कुछ खिलाड़ी पहले से ही कानपुर में थे, जबकि कुछ जो T20 टीम का हिस्सा था, वो कोलकाता में आखिरी T20 खेले जाने के बाद सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम के साथ ही कानपुर पहुंचे.
हालांकि, कानपुर पहुंचने पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के काफिले में कुछ ऐसा हुआ जिससे सनसनी फैल गई. एक खबर के मुताबिक, एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान एक बाहरी गाड़ी भारत-न्यूजीलैंड की टीम के काफिले के अंदर जा घुसी. कानपुर पहुंचने पर जब भारत और न्यूजीलैंड की टीम एयरपोर्ट से होटल की ओर जा रही थी, तभी एक ब्लैक कलर की XUV कार टीमों के काफिले में आ गई. काले रंग की XUV के अचानक काफिले में प्रवेश से अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मी के हाथ पांव फूल से गए. लेकिन,जब उन्होंने उस कार को इंटरसेप्ट किया तो वही हुआ जैसे खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. पता चला कि वो कार भी टीम होटल ही जा रही है और उसमें BCCI के कुछ ऑफिशिएल्स सवार हैं. तब जाकर सुरक्षाकर्मियों की सासो में सास आयी।
Outside car entered the convoy of India-New Zealand teams in Kanpur, the security personnel lost their senses