पाकिस्तान ने बैन कर दी अपनी ही ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म Joyland
पाकिस्तान देश में एक फिल्म ‘जॉयलैंड’ काफी चर्चा में है. ये फिल्म पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री थी लेकिन पाकिस्तान में ही इसे बैन कर दिया गया है. ‘जॉयलैंड’ 18 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस पर बैन लगा दिया.
‘जॉयलैंड’ के निर्देशक सईम सादिक हैं, हाल में 4 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था लेकिन रिलीज होने से पहले ही फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया. बता दें कि, ये फिल्म पाकिस्तान की पहली ऐसी फिल्म है जिसे ऑस्कर में भेजा गया है. ऑस्कर से पहले ‘जॉयलैंड’ को कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. फिल्म को क्रिटिक्स की भी तारीफें मिली थीं.
फिल्म पर बैन लगाते हुए पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में ‘अत्यधिक आपत्तिजनक चीजों’ को लेकर बैन लगाने का फैसला किया है. हालांकि, कुछ महीने पहले मंत्रालय ने इसी फिल्म को सर्टिफिकेट दिया था लेकिन अब अचानक ये कदम उठाने से फिल्म के एक्टर्स भी दंग रह गए. दरअसल, पाकिस्तान में ‘जॉयलैंड’ के बोल्ड कंटेट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जिसके बाद मंत्रालय ने ये फैसला लिया. मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, “लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है.”
‘जॉयलैंड’ में सानिया सईद, सारवत गिलानी, रस्ती फारूक, अली जुनेजो, अलीना खान, सलमान पीरजादा और सोहेल समीर ने अहम रोल निभाए हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारवत गिलानी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा, “यह शर्मनाक है कि 6 साल में 200 पाकिस्तानियों ने मिलकर कोई फिल्म बनाई है, उस फिल्म को टोरंटो से लेकर काहिरा और कान्स फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली थी. अब उसे अपने ही देश में रोका जा रहा है. देश के इस गर्व के पल को हमसे मत छीनिए.”
Pakistan banned its own Oscar entry film Joyland