Pakistan Economic Crisis : 210 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची दूध की कीमत, चिकन ₹1000 किलो
पाकिस्तानी आवाम पिछले कुछ समय से महंगाई से त्रस्त है. जहां हर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. आलम यहां तक पहुंच गया है कि एक लीटर दूध के लिए लोगों को करीब 210 रुपए चुकाने पड़ रहे है. जनता इस बढ़ती महंगाई से परेशान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनिश्चित आर्थिक स्थिति के बीच राज्य के दुकानदारों ने कराची में दूध की कीमत पाकिस्तान के 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी है.
खुला दूध जिसे कुछ दुकानदारों ने पाक के 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये कर दिया है और जिंदा ब्रायलर चिकन जिसमें पिछले दो दिनों में 30-40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे लागत 480-500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इस महीने की शुरुआत में, जिंदा मुर्गे के कीमत 390-440 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है जो जनवरी, 2023 के अंतिम सप्ताह में 380-420 रुपये किलोग्राम के बीच बेचा जा रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्गे का मांस अब 700-780 रुपये किलो बिक रहा है, जो कुछ दिन पहले 620-650 रुपये प्रति किलो था. हड्डी रहित मांस की कीमत इसी अवधि में 150-200 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग दिखाते हुए 1,000-1,100 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. बोनलेस पोल्ट्री मीट का रेट बोनलेस वील की कीमत को पार कर गया है, जो वर्तमान में 900-1,000 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि हड्डियों वाला मांस 800-850 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
खुले दूध पर, कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वहीद गद्दी ने दावा किया कि “1,000 से अधिक दुकानदार दूध को बढ़ा-चढ़ाकर बेच रहे हैं. ये वास्तव में थोक विक्रेताओं/डेयरी किसानों की दुकानें हैं और हमारे सदस्यों की नहीं.” उन्होंने कहा कि हमारे 4,000 खुदरा सदस्यों ने कीमत को 190 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखा है.
उन्होंने कहा कि यदि डेयरी किसानों और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि वापस नहीं की जाती है, तो खुदरा विक्रेताओं को खरीद मूल्य में 27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद नई दर गणना के अनुसार उपभोक्ताओं से 210 रुपये प्रति लीटर के बजाय 220 रुपये प्रति लीटर शुल्क लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
Pakistan Economic Crisis: Price of milk reaches Rs 210 per litre, chicken ₹ 1000 kg