Type to search

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ दे सकते हैं इस्तीफा! महंगाई दर 40% के करीब

दुनिया

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ दे सकते हैं इस्तीफा! महंगाई दर 40% के करीब

Pakistan PM Shahbaz Sharif
Share on:

पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज 100 अरब डॉलर हो चुका है। महंगाई दर 40% के करीब हो गई। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) कर्ज की किश्त जारी करने तैयार नहीं है। चीन ने गुप्त शर्तों पर 700 मिलियन डॉलर फिर बतौर कर्ज दिए और पाकिस्तान को दिवालिया होने से कुछ दिन और बचा लिया। इसके बावजूद खबरें हैं कि शाहबाज शरीफ कुर्सी छोड़ सकते हैं।

इन सबके बीच, एक बहस फिर जोर पकड़ रही है कि मुल्क को इन मुश्किलों से आखिर कैसे निकाला जाए। तीन विकल्प गिनाए जा रहे हैं।

पहला – नेशनल गवर्नमेंट

दूसरा – टेक्नोक्रेट गवर्नमेंट

तीसरा – मार्शल लॉ यानी फौजी हुकूमत

बात करें महंगाई की तो पाकिस्तान में महंगाई दर बढ़कर 41.54% हो गया पिछले सप्ताह यहां महंगाई 38.42% के उच्च स्तर पर थी। ऐसा बताया जा रहा है कि प्याज, चिकन, अंडे, चावल, सिगरेट और ईंधन की कीमतों में बढ़त की वजह से बीते सप्ताह में उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे पांच महीनों में पहली बार साप्ताहिक महंगाई 40 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

वहीं, गैस की कीमत 108.4 प्रतिशत (सबसे कम आय वर्ग के लिए), सिगरेट 76.45 प्रतिशत, केला 6.67 प्रतिशत, चिकन 5.27 प्रतिशत, चीनी 3.37 प्रतिशत, खाना पकाने का तेल पांच लीटर टिन 3.07 प्रतिशत, वनस्पति घी 2.5 किलोग्राम पैक 2.79 प्रतिशत, वनस्पति घी 1 किलोग्राम पैक 2.2 प्रतिशत, और तैयार चाय 1.09 प्रतिशत बढ़कर हो गया है।

बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार के लगभग 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक गिर जाने के कारण बाहरी वित्तपोषण की जरूरत बढ़ गई है, जो बमुश्किल तीन सप्ताह के आयात के लिए पर्याप्त है।

Pakistan PM Shahbaz Sharif can resign! Inflation rate close to 40%

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *