Type to search

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर भेजा ड्रोन, निशाने पर अमरनाथ यात्रा

जरुर पढ़ें दुनिया देश

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर भेजा ड्रोन, निशाने पर अमरनाथ यात्रा

Share

जब से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हुई है, तब से पाकिस्तान इममें खलल डालने की पूरी कोशिश कर रहा है। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खोड़ा पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। ड्रोन राजपुरा, सनूरा से होते हुए घगवाल के बंई नाले के रास्ते चक दुल्मा क्षेत्र से लौट गया। ड्रोन पांच से छह सौ मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा। रात के अंधेरे में ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे से दोपहर दस बजे तक सुरक्षाबल सीमावर्ती इलाके को खंगालते रहे, लेकिन इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान या असाइनमेंट नहीं मिला। सांबा जिले में एक महीने में दूसरी बार ड्रोन देखा गया है। इससे पहले कश्मीर के कनाचक और कठुआ में भी ड्रोन एक्टिविटी हुई थी

भारत में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों को लगातार रच रहा है। उसने कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए ड्रोन को अपना जरिया बनाया है। वह ड्रोन के जरिए कश्मीर में हथियारों की खेप भेजकर आतंक फैलाना चाहता है। हालांकि सुरक्षाबलों के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और उसकी किसी साजिश को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं।

Pakistan sends drone again to Jammu and Kashmir, Amarnath Yatra on target

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *