एक मिनट दूर थी मौत!
जब मौत दबे पांव न आकर, बता कर आए तब कैसा लगता है? पाकिस्तानी एयरलाइन्स का एक विमान कराची में क्रैश कर गया। क्रैश होने से आधे घंटे पहले यानी जब पायलट विमान को रनवे पर उतारने की कोशिश कर रहा था, उस वक्त से लेकर क्रैश होने के 60 सेकेंड पहले तक की बातचीत एक वेबसाइट # liveatc.net पर जारी हुई है।
Link-https://archive-server.liveatc.net/opkc/OPKC-May-22-2020-0930Z.mp3
एयरट्राफिक कंट्रोल और पायलट के बीच आखिरी बातचीत
Pilot: PK 8303 [to] Approach
ATC: Ji Sir
Pilot: We are to be turning left?
ATC: Confirmed
Pilot: We are proceeding direct; we have lost both the engines.
ATC: Confirm you are carrying out a belly landing?
Pilot: (Unclear)
ATC: Runway available to land on 2 5
Pilot: Roger
Pilot: Sir, Mayday, Mayday, Mayday, Pakistan 8303
ATC: Pakistan 8303, Roger Sir. Both runways are available to land.
यहीं पर पायलट की आवाज आनी बंद हो गई…
( हादसे की सीसीटीवी फुटेज: सौजन्य – जीशान हैदर बीबीसी रिपोर्टर, पाकिस्तान के ट्वीटर अकाउंट @ZesHPirzadA से )
इसके ठीक एक मिनट बाद …
विमान पहले एक मोबाइल टॉवर से टकराया और फिर कराची में बस्ती के ऊपर गिर पड़ा
( शकील अहमद, चश्मदीद – स्रोत- रायटर)
इस बातचीत में आखिरी बात जो पायलट ने एयरट्राफिक कंट्रोल से कही वो ये थी कि प्लेन के दोनों इंजन फेल हो गए थे …. “Mayday, Mayday, Mayday”
क्या है ये Mayday?
हवाई जहाज और पानी के जहाज पर सबसे बड़ी विपत्ति आने की सूचना रेडियो कम्यूनिकेशन से देने के लिए तय किया गया संदेश है। लंदन के #croydon airport पर काम करने वाले सीनियर रेडियो ऑफिसर #fredrick Mockford ने 1923 में इसका विचार फ्रेंच भाषा के शब्द maider से लिया था जिसका मतलब है – help me