जिस क्षेत्र में रोका गया था पीएम काफिला, वहां से नदी में मिली पाकिस्तानी नाव
Share

पंजाब के फिरोजपुर में शुक्रवार को पाकिस्तानी नाव मिलने से हड़कंप मच गया। जिस इलाके से यह नाव बरामद की गई है। बुधवार को वहीं पर पीएम के काफिले को रोका गया था। सुरक्षा एजेंसियां इसे बहुत ही गंभीरता के साथ ले रही हैं। नाव में सवार लोगों की तलाश की जा रही है। सतलुज नदी से पाकिस्तानी नाव बरामद की है। नाव बीओपी डीटी मल के पास मिली है।
इसमें कौन सवार था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। जहां से पाक नाव बरामद की गई है, यहीं से सतलुज नदी पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करती है। कई बार यहां से तस्करों को हेरोइन संग पकड़ा जा चुका है। वहीं इस इलाके में हथियारों की तस्करी भी पाकिस्तान करता है। बता दें कि फिरोजपुर पंजाब का बेहद संवेदनशील जिला है।
तलवाई भाई से कुछ दूरी पर जहां काफिला रुका, वहां से भारत-पाक सीमा महज 30 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ मिलते रहे हैं।
Pakistani boat found in the river from the area where PM’s convoy was stopped