फ्लाइट लेट होने पर यात्री ने फैला दी हाईजैक की झूठी खबर
Share

इंटरनेशनल फ्लाइट में एक यात्री को झूठी चेतावनी देना भारी पड़ गया. यात्री ने झूठा ट्वीट किया कि दुबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया है. इसके बाद यात्री को जो सबक मिला अब वह जिंदगी भर याद रहेगा. राजस्थान के नागौर निवासी मोती सिंह राठौड़ की दुबई-जयपुर फ्लाइट को खराब मौसम के कारण दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया था.
डीसीपी (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि फ्लाइट सुबह 9.45 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. फ्लाइट को दोपहर 1.40 बजे उड़ान की मंजूरी दी गई. फ्लाइट को लेट होता देख राठौर ने ट्वीट कर दिया- फ्लाइट हाईजैक. सोशल मीडिया पर फ्लाइट हाईजैक होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, जबकि विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित खड़ा था.
सूचना पर तुरंत सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और यात्री को उसके बैग के साथ उतार लिया. इसके बाद आवश्यक जांच के बाद उड़ान को जाने दिया गया. पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. हाल के दिनों में फ्लाइट में परेशानी खड़ी करने वाली घटनाएं बढ़ी हैं. बीते साल नवम्बर में ही एयर इंडिया की न्यूयार्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट के बिजनेस क्लास में एक महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. आरोपी शंकर मिश्रा मुंबई निवासी बिजनेस एग्जीक्यूटिव था जिसे शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था.
शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर नशे की हालत में पेशाब कर दी थी. इस मामले में एयर इंडिया के क्रू मेंबर पर भी सवाल उठाया गया था कि उन्होंने महिला की शिकायत पर सही तरीके व्यवहार नहीं किया. इसे लेकर डीजीसीए ने एयर इंडिया पर जुर्माना भी लगाया था.
Passenger spread fake news of hijack when flight was delayed