Type to search

Patna: CM Nitish Kumar करेंगे दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड का उद्घाटन

देश राज्य

Patna: CM Nitish Kumar करेंगे दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड का उद्घाटन

Cm nitish kumar
Share on:

Patna..CM Nitish Kumar 30 नवंबर को दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने वाले हैं। पथ निर्माण विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी । CM Nitish Kumar 12.30 बजे महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद व रेणु देवी देवी एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे । इस नई सरकार में यह परियोजना होगी जिसका उद्घाटन CM Nitish Kumarकरेंगे।

आपको बताया दें कि देश के सबसे बड़ी दीघा-एम्स एलिवेटेड सड़क परियोजना नवंबर 2013 में शुरू हुई थी । इस निर्माण कार्य को पूरा होने में सात साल लग गए। दीघा से एम्स के बीच बने इस एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 12.270 किमी है। इसमें एम्स से पटना नहर के मुहाने तक 2.3 किलोमीटर फोरलेन सड़क है। दानापुर-फुलवारीशरीफ रोड से दीघा-पटना सड़क तक 8.4 किलोमीटर फोरलेन एलिवेटेड है। दीघा-पटना सड़क से दीघा रेल-सड़क पुल तक 1.5 किलोमीटर 4/6 लेन सड़क है।

क्या होगा इसका फायदा

इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर परिचालन आरंभ होने से उत्तर बिहार से आने वाले ट्रैफिक को राजधानी के भीतरी हिस्से में आने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे पटना एम्स, नौबतपुर, बिहटा, आरा व औरंगाबाद की ओर निकल सकेंगे।



Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *