Patna: राजधानी में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

PATNA: एक बार फिर Bihar में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी Patna से सटे बिक्रम में अपराधियों ने आज ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने मंसूबे जता दिए, कि अब उन्हें Law & Order का जरा भी डर नहीं रह गया है।
बता दें कि PATNA के आराध्या दूध मिल्क प्लांट से रवि कुमार से अपराधियों ने Whatsapp के जरिए 5 लाख की रंगदारी की मांग की थी । रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जमकर फायरिंग करते हुए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
घटना PATNA से सटे बिक्रम थाना इलाके के महजपूरा आराध्या दूध मिल्क प्लांट की है। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी ने हालात का जायजा लिया । और अपराधियों की बात कही।