पेगासस से हुई मेरे फोन की जासूसी, खुफिया अधिकारियों ने कहा था संभल कर बात करें : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दावा
सीनियर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि पेगासस के जरिए उनके फोन की जासूसी की गई. कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके फोन पर पेगासस था. मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या बोलते हैं क्योंकि हम रिकॉर्ड कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है. राहुल गांधी ने दावा किया कि पेगासस के जरिए उनकी जासूसी की गई.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए हम लगातार दबाव महसूस करते हैं. विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हैं.मेरे खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आपराधिक मामलों के तहत नहीं होने चाहिए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र की सरकार की वजह से लोकतंत्र खतरे में है. कैंब्रिज में राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत में मीडिया और न्यायपालिका सरकार के नियंत्रण में है. मेरे फोन में पेगासस से जासूसी होती है. खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने पर विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है.
लंदन स्थित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है और यहां के बेसिक स्ट्रक्चर पर हमला किया जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि संसद में आवाज उठाने पर विपक्ष को जेल में डाल दिया जाता है. उनके खिलाफ लगातार केस किए जा रहे हैं.
Pegasus snooped on my phone, intelligence officers told me to talk carefully: Congress MP Rahul Gandhi