Type to search

LIC की इस स्कीम को खूब पसंद कर रहे है लोग, 15 दिन में बिक गई 50000 से ज्यादा पॉलिसी

कारोबार

LIC की इस स्कीम को खूब पसंद कर रहे है लोग, 15 दिन में बिक गई 50000 से ज्यादा पॉलिसी

Lic
Share on:

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन आजाद पॉलिसी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. लॉन्च के बाद 10-15 दिनों में LIC ने 50,000 जीवन आजाद पॉलिसी बेची है. LIC के अध्यक्ष एम आर कुमार ने वर्चुअल प्रेस मीट के दौरान इस बारे में जानकारी दी है. जीवन आजाद पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग बीमा स्कीम है. LIC ने इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया था. LIC हर उम्र के लिए लोगों के लिए स्कीम चलाती है. देश के लाखों लोगों ने LIC की तमाम स्कीमों में निवेश किया है.

जीवन आजाद स्कीम में प्रीमियम भुगतान की अवधि माइनस 8 वर्ष है. उदाहरण के लिए यदि कोई निवेशक 18 साल की पॉलिसी अवधि का विकल्प चुनता है, तो व्यक्ति को 10 साल (18-8) के लिए ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. मैच्योरिटी पर पॉलिसी एकमुश्त राशि का भुगतान करने का गारंटी देती है. इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है. इस पॉलिसी को 15 से 20 साल के लिए लिया जा सकता है.

एम आर कुमार ने कहा कि नॉन पार्टिसिपेटिंग बीमा जैसे गारंटीड स्कीम पर LIC फोकस कर रहा है. क्योंकि वे पॉलिसीहोल्डर्स को हाई मार्जिन प्रदान करते हैं. प्रेस मीट के दौरान उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में LIC के नेट प्रॉफिट में इजाफा हुआ है. LIC ने दिसंबर की तिमाही में मुनाफे में 6,334 करोड़ रुपये की भारी वृद्धि दर्ज की है. जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 235 करोड़ रुपये थी. Q3FY22 में 97,620 करोड़ रुपये की तुलना में Q3FY23 में LIC की शुद्ध प्रीमियम इनकम भी बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये हो गया.

People are very fond of this scheme of LIC, more than 50000 policies sold in 15 days

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *