LOADING

Type to search

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 200 करोड़ कैश मामले में इलाहाबाद HC से जमानत

जरुर पढ़ें देश

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 200 करोड़ कैश मामले में इलाहाबाद HC से जमानत

Share

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने पीयूष जैन की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने इत्र कारोबारी को जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश दिया है. करीबन 200 करोड़ रुपए कैश बरामद होने के मामले में पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब उनको जमानत मिल गई है.

23 किलो गोल्ड बरामदगी के मामले में पीयूष जैन को पहले ही जमानत मिल चुकी है. दूसरे मामले में भी जमानत मिलने के बाद इत्र कारोबारी का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि 23 दिसंबर 2021 को पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.

छापेमारी में करीब 23 किलो सोना और 197 करोड़ रुपए नकद बरामद किया गया था. इस मामले में पीयूष जैन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. एक मुकदमे में जैन को 28 जुलाई को ही जमानत मिल गई थी. वहीं दूसरे मुकदमे में पीयूष की जमानत आज मंजूर हो गई है.

Perfume businessman Piyush Jain gets bail from Allahabad HC in 200 crore cash case

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *