Type to search

Personal Loan : सबसे सस्ता पर्सनल लोन चाहिए तो इन बैंकों में करें अप्लाई

कोरोना जरुर पढ़ें देश

Personal Loan : सबसे सस्ता पर्सनल लोन चाहिए तो इन बैंकों में करें अप्लाई

Share on:

नवरात्रि, दिवाली फेस्टिव सीजन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कई बैंक अभी भी ऐसे फेस्टिव सीजन जैसे माहौल में सस्ते दर पर्सनल लोन मुहैया करा रहे हैं। इतना ही नहीं कई बैंक तो प्रॉसेसिंग फी (processing fee) भी नहीं ले रहे हैं। अगर आप भी पर्सनल लोन की तलाश में हैं तो कुछ बैंकों के बारे में हम आपको सुझाव दे सकते हैं। जहां ब्याज दरें बेहद कम हैं।

पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज वसूल करने वाले बैंकों में यूनियन बैंक (Union Bank Of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और सेंट्रल बैंक (Central Bank Of India) शामिल हैं. ये बैंक 8.90 फीसदी की न्यूनतम दर से पर्सनल लोन दे रहे हैं. हालांकि यह कम ब्याज वैसे लोगों के लिए है, जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर है और सरकारी कर्मचारी हैं. इनमें से पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन पर अभी प्रोसेसिंग फी से भी छूट दे रहा है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) भी सस्ते दर पर पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है। बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फी भी नहीं ले रहा है। बैंक से लोन लेने पर सालाना ब्याज दर 9.6 फीसदी है। जिसमें आपकी EMI 10,525 रुपये होगी।

इंडियन बैंक – इंडियन बैंक (Indian Bank) में मौजूदा समय में बेहतर सस्ती दरों पर पर्सनल लोन मिल रहा है। बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.05 फीसदी है। इसकी EMI 10,391 रुपये आएगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 5 साल के लिए 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन के लिए 8.9 फीसदी की ब्याज देना होगा। इसमें आपकी EMI 10,355 रुपये होगी। सेंट्रल बैंक (Central Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank -PNB) भी इसी ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। PNB में प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिलती है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र – सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वालों की लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) भी शामिल है। इसमें पर्सनल लोन पर 9.45 फीसदी सालाना की ब्याज दर लगेगी। बैंक की EMI 10,489 रुपये होगी।

पंजाब एंड सिंध बैंक और IDBI बैंक – पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) और IDBI बैंक में पर्सनल लोन पर 9.5 फीसदी की ब्याज दर से पर्सनल लोन दे रहा है। अगर आप 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन पांच साल के लिए लेते हैं, तो हर महीने 10,501 रुपये की EMI बनेगी।

Personal Loan: If you want the cheapest personal loan, then apply in these banks

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *