दिल्ली में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के रेट? मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब
Share

केंद्र सरकार ने दिवाली पर पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर लोगों को दिवाली गिफ्ट दी. केंद्र के फैसले के बाद भाजपा और एनडीए शासित 15 राज्यों ने वैट भी कम कर दिया. ऐसे में अब गैर भाजपा शासित राज्यों पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने का दबाव पड़ रहा है. दिल्लीवासियों को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में और गिरावट का इंतजार है.
इस मसले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, हम विचार कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा, केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी कम की है, कुछ राज्यों ने वैट कम किए हैं, हम भी एग्जामिन कर रहे हैं. पिछले 2-3 सालों में रेट कम होते रहे, केंद्र एक्साइज ड्यूटी बढ़ाती रही. इसे 15 रुपए से बढ़ाकर 34 रुपए कर दिए, अब कुछ पैसे कम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि राज्य सरकारें कम कर दें. मैं केंद्र से अपील करूंगा कि कम से कम 15 रुपए कम करें.
Petrol and diesel rates will be reduced in Delhi? Manish Sisodia replied