10 दिन में 6.40 रुपये लीटर महंगा हुआ Petrol-Diesel
मुंबई – सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी कर अपने घाटे को जल्द पूरा कर लेना चाहती हैं. यही कारण है कि पिछले 10 दिनों में 6.40 रुपये प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए जा चुके हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार को भी देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 101.81 रुपये पहुंच गया है. डीजल भी 93 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा. हालांकि, मुंबई में अब भी सबसे महंगा 116.68 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा. यहां 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई जिससे डीजल की कीमत भी 101 रुपये के करीब पहुंच गई है. चेन्न्ई में पेट्रोल 76 पैसे और कोलकाता में 83 पैसे महंगा हुआ है.
इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम –
दिल्ली पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 116.72 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 107.45 रुपये और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 101.88 रुपये और डीजल 93.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 101.66 रुपये और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 88.60 रुपये और डीजल 82.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 112.48 रुपये और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Petrol-Diesel became costlier by Rs 6.40 a liter in 10 days