आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, 15 दिन में 9 रुपये हुआ महंगा

आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर झटका लगा है। आज फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दरअसल बीते 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9.20 रुपये का इजाफा हो चुका है. कीमत बढ़ने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मालूम हो कि जून 2017 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बीते 15 दिन की अंतरराष्ट्रीय दर के अनुरूप दैनिक रूप से समायोजित किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद चार नवंबर, 2021 से ईंधन की दरें नहीं बढ़ी थी. हालांकि इसके बाद अब तक 9.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इससे पहले पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया था.
दिल्ली में CNG की कीमतें सोमवार को फिर से बढ़ गई हैं. इंद्रप्रस्थ गैस ने CNG की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया है. बढ़ी हुई कीमतें 4 अप्रैल से लागू हो गई हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने सीएनजी की कीमतों में यह सातवीं बढ़ोतरी है. कुल मिलाकर रेट करीब 6.5 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं. वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है
Petrol-Diesel prices increased again today, became expensive by Rs 9 in 15 days