आज फिर बढ़े Petrol Diesel के दाम, 4 दिन में 2.40 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
Share

नई दिल्ली – सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन राहत देने के बाद शुक्रवार को फिर पेट्रोल-डीजल कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. इस सप्ताह तीसरी बार तेल के दाम बढ़ाए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट में 80 पैसे का इजाफा किया है, जबकि डीजल भी इतना ही महंगा हो गया है.
तीन बार के इजाफे के बाद पेट्रोल की कीमतों में 2.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. इससे पहले 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करी 45 फीसदी महंगे हो चुके हैं.
शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम –
- दिल्ली पेट्रोल 97.81 रुपये और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 112.51 रुपये और डीजल 96.70 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 103.71 रुपये और डीजल 93.75 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 107.18 रुपये और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर - नोएडा में पेट्रोल 102.44 रुपये और डीजल 89.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 97.67 रुपये और डीजल 89.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.98 रुपये और डीजल 79.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Petrol diesel prices increased again today, petrol became costlier by Rs 2.40 in 4 days