LOADING

Type to search

आउट ऑफ कंट्रोल हुआ Petrol-Diesel के दाम, 5 दिन में 3.20 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

कारोबार जरुर पढ़ें देश

आउट ऑफ कंट्रोल हुआ Petrol-Diesel के दाम, 5 दिन में 3.20 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Share

नई दिल्ली – पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं. इस बार भी पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. ये लगातार पांचवां दिन है, जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. शनिवार को दिल्ली में 98. 61 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 89. 87 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इस हफ्ते में ही 5 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यदि आपको याद हो तो देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) मे 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी. इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी. 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी की जो 80 पैसे प्रति लीटर रही.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट 112.51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 113.35 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचे हैं. जबकि डीजल की कीमत 96.70 रुपये से बढ़कर अब 97.55 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. दिल्ली के अलावा बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. मार्च के दूसरे हफ्ते में कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. हालांकि, बीच में गिरावट के साथ फिर 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था. वहीं, अब फिर ब्रेंट क्रूड के भाव में मामूली उछाल देखा जा रहा है.

Petrol-Diesel prices out of control, Petrol-Diesel costlier by Rs. 3.20 in 5 days

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *