Type to search

Pune में 1 रुपये/लीटर में बेचा गया पेट्रोल, जानिए वजह

जरुर पढ़ें देश

Pune में 1 रुपये/लीटर में बेचा गया पेट्रोल, जानिए वजह

petrol diesel price
Share on:

पुणे – लगातार 9वे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, जिसने आम लोगों को कुछ हद तक राहत देने का काम किया है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम की बात करें तो यह 105.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जबि डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा है, यहां पेट्रोल के दाम 120.51 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर है।

इस बीच पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का विरोध करने एवं डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 व्यक्तियों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल (Petrol Price) बेचा। हालांकि, इस दौरान हर ग्राहक को बस एक लीटर पेट्रोल दिया गया। उसके बाद भी पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था। यह कार्यक्रम ‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स’ ने आयोजित किया था।

संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा, ‘‘महंगाई तेजी से बढ़ी है। नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकती है तो सरकार को भी राहत प्रदान करना चाहिए।’’

Petrol sold for Rs 1/litre in Pune, know the reason

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *