मध्य प्रदेश के रीवा में मंदिर के गुंबज से टकराकर प्लेन क्रैश, पायलट की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर मंदिर के गुंबज से टकरा कर प्रशिक्षु प्लेन क्रैश हो गया है. प्लेन में मौजूद सीनियर पायलट और प्रशिक्षु पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई. यह प्लेन पाल्टन प्रशिक्षण कंपनी का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Plane crash after hitting temple dome in Rewa, Madhya Pradesh, pilot killed