PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली स्थित AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया। बता दें कि आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने अपील की है कि जो इस चरण में चुने गए लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। दरअसल टिका को लेकर कई लोगों के मन में अब भी सवाल है। अब पीएम मोदी टिका लगाकर कइयों के संदेह को दूर कर दिया है।
इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। हमारे डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने कम समय में कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में शानदार काम किया। मैं उन सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं, जो योग्य हैं। आएं, भारत को कोविड-19 से मुक्त करें।’
इस चरण में सीनियर सिटिजन यानी जिनकी उम्र 60 साल है उनके साथ-साथ 45 से 59 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। आप भी इस केटेगरी में शामिल है तो जरूर लगवाए।