PM मोदी बोले- MSP था, है और रहेगा…
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने संबोधन किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन, कृषि कानून, कोरोना वायरस पर बात की। इसके साथ उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वह यह भी बोले कि विपक्ष को किसानों को समझना चाहिए था क्योंकि विपक्षी नेता खुद कई बार कृषि सुधारों का समर्थन कर चुके हैं। पीएम ने यह भी कहा कि पंजाब के किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि MSP आगे भी जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा, किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए। कृषि कानूनों के मसले पर पीएम मोदी ने कहा कि सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, सुधारों को लेकर चर्चा नहीं की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को जब कृषि सुधारों को करना पड़ा, तब भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन, वो पीछे नहीं हटे थे। तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे, आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं।