मित्रों…..आज रात 8 बजे!!!
पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करनेवाले हैं। ये ऐसा चौथा मौका होगा, जब कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की कोशिशों के बीच पीएम कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की थी। इस बैठक मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर कई तरह के सुझाव दिये थे। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से लॉकडाउन के भविष्य और स्वरुप को लेकर 15 मई तक सुझाव भी मांगे हैं।
क्या हो सकती है घोषणा?
- देश में फिर से लॉकडाउन बढ़ाने की हो सकती है घोषणा
- लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर निकलने के प्लान की दे सकते हैं जानकारी
- छूट के दायरे में वृद्धि के साथ दो हफ्तों के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन
- कई नई गतिविधियों की मिल सकती है अनुमति
नये फैसले की क्यों है जरुरत?
- कोरोना वायरस को लेकर 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। 17 मई को 54 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कोरोना का संक्रमण थमा नहीं है।
- महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी।
- उद्योग-व्यवसाय से जुड़े लोग जल्द से जल्द आर्थिक गतिविधियां शुरु करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
- डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए उत्पादन और रोजगार को बढ़ावा देना जरुरी हो गया है।
कुल मिलाकर सभी सरकारों को ये बात समझ में आ गई है कि सिर्फ लॉकडाउन से कोरोना को काबू में नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर लॉकडाउन बढ़ाया भी जाएगा, तो कई तरह की छूट के साथ और कुछ खास हिस्सों में ही इसके प्रावधान कड़ाई से लागू किये जाएंगे। ट्रेनों की आवाजाही शुरु कर केन्द्र सरकार ने ढिलाई के संकेत पहले ही दे दिये हैं।