पीएम मोदी ने जापान के पूर्व पीएम के निधन पर 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा
नई दिल्ली – जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है। नारा शहर में हमलावर ने भाषण के दौरान उनपर दो गोलियां दागी थी। खबरें आई थी कि उनकी गर्दन और सीने में गोली के निशान थे। साथ ही उन्हें अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों के लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचा नहीं पाए। वहीं शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे अस्पताल पहुंच गई हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के निधन के बाद उनके सम्मान में 1 दिन (9 जुलाई) के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक…शिंज़ो आबे के निधन से दुखी व स्तब्ध हूं।”
इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के इलाज के दौरान एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘मेरे प्रिय मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत दुखी हूं. हमारी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.’
PM Modi announces 1-day state mourning on the death of former PM of Japan