Type to search

PM मोदी ने जो बिडेन को फोन कर दी बधाई, कई मुद्दों पर की चर्चा

दुनिया देश

PM मोदी ने जो बिडेन को फोन कर दी बधाई, कई मुद्दों पर की चर्चा

modi
Share on:

डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बिडेन अब अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति बनाने जा रहे है। उन्होंने चुनाव जीत लिया है। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे बातचीत की। साथ ही उन्हें चुनाव में सफलता के लिए बधाई दिए। पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अमेरिका के साथ अपने मजबूत संबंधों को लेकर भारत प्रतिबद्ध है।

साथ ही पीएम मोदी ने उपराष्‍ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस को भी बधाई दी। पीएम मोदी और जो बिडेन के बीच फोन पर बातचीत मंगलवार देर रात हुई। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर जो बिडेन को फोन कर बधाई दी। हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई और कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जैसी साझा प्राथमिकताओं एवं चिंताओं पर चर्चा की।’

अमेरिका में उपराष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी पीएम मोदी ने बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा, ‘मैंने उपराष्‍ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस को बधाई दी। उनकी सफलता भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए बेहद गर्व और प्रेरणा की बात है।’ उन्‍होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती प्रदान करने का अहम स्रोत बताया।

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *